Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 13, 2021 | 6:54 PM
1278
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य को सुबह 11.30 बजे रामपुर गोनहा गांव में कार्यक्रम स्थल पर ही हेलीपैड पर उतरना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम में बदलाव हो गया। डिप्टी सीएम को कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से खड्डा के रामपुर गोनहा गांव आना पड़ा जिससे हेलीकॉप्टर देखने वाली भीड़ मायूस व हेलीपैड सूनसान रहा।

खड्डा नगर से सिसवां बाईपास होते हुए लगभग 5 से 6 किलोमीटर दूर रामपुर गोनहां गांव तक रात में हुए बारिश से सड़क किनारे गढ्डे में पानी भर गया था जिसे दूर करने को लेकर लो.नि.विभाग ट्राली- ट्रैक्टर से मजदूरों को लाकर आनन फानन में सड़क के गढ्डो को दुरुस्त करने में जुटा रहा।

उत्तराखंड त्रासदी में खड्डा तहसील क्षेत्र के तिनपरसा निवासी मृतक सूरज 22 वर्ष की मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को पूर्व में मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवार को 2 लाख रूपये प्रशासन ने दे दिया था। शनिवार को कार्यक्रम में आए डिप्टी सीएम केशव मोर्य ने उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार के संग पहुंचे मृतक के पिता श्रीनिवास को मंच पर बुलाकर 4 लाख का चेक प्रदान किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य सभा के बाद मंच से उतरकर प्रेस वार्ता के लिए बढ़ गए तो अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला फफक- फफक कर रोने लगी। एसडीएम अरविंद कुमार की नजर बुढ़िया पर पड़ी तो वह उसकी परेशानी सुनकर समस्या के समाधान के लिए सोमवार को एसडीएम कार्यालय बुलाकर हल कराने का आश्वासन दिया तब जाकर महिला चुप हुई व संतुष्ट होकर चली गई।
Topics: खड्डा