News Addaa WhatsApp Group

पटहेरवा : आदित्य अपहरण कांड अपहरण में शामिल आठ अभियुक्त गिरफ्तार, पढिये क्या रही पूरी कहानी!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jan 2, 2021  |  6:58 PM

2,982 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पटहेरवा : आदित्य अपहरण कांड अपहरण में शामिल आठ अभियुक्त गिरफ्तार, पढिये क्या रही पूरी कहानी!
  • पटहेरवा पुलिस, स्वाट, सर्विलांस के साथ साइबर सेल की संयुक्त कामयाबी

कुशीनगर विगत तीस दिसम्बर को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत आदित्य वर्मा उम्र सात वर्ष को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल से अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से जहाँ बच्चे को सकुशल बरामद कल कर लिया गया, वही इस अपहरण कांड में शामिल आठ अभियुक्तों को पुलिस अबतक गिरफ्तार कर चुकी है, तो अब भी एक अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की लगातार दबिश जारी है।

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

यह है घटनाक्रम

अपहरण की घटना के बाद घटना की त्वरित कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद जुमार सिंह द्वारा घटना की खुद मनेटरिंग करते हुये बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीमें गठित अपनी पैनी निगाहे लगा दिशा निर्देश देते रहे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 509/2020 धारा 363 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृत की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थी इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा अपहृत की मां से व्हाट्सएप काल द्वरा 20 लाख रूपये फिरौती मांगी गयी थी। दिनांक 01.01.2021 को पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से अपहृत आदित्य को 36 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी ।

आइये जानते है! घटना में किस अभियुक्त का क्या रहा अभिनय

अभियुक्त यशवन्त कुशवाहा पुत्र प्रसाद कुशवाहा सा0 सरया बुजुर्ग टोला रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना की साजिश में शामिल अन्य अपहर्ताओं को चिन्हित करते हुये गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी थीं।यह अभियुक्त अपने नाम से लिया गया सिम व मोबाइल से अपने साथी अभियुक्तों आपचारी रणजीत उर्फ रंजीत से बीस लाख रुपये फिरौती के लिये मांग कराया। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना पटहेरवा,स्वाट, सर्विलांस व साईबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अन्य अपहर्ताओं/ अभियुक्तगण क्रमश: दीपक गोङ पुत्र संतोष गोङ सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, बरचुअल व्हारसप तैयार किया जिसमें इंटरनेट कलिंग स्क्रीन पर दूसरा नम्बर प्रदर्शित होता था। वही.अरबाज अंसारी पुत्र सरफुद्दीन अंसारी सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, इस घटना की मास्टर माइंड है। इसका मौसी का लड़का रुस्तम है, जिसने मिककर वादनी के पति से उसके पास के पैसे की जानकारी हासिल किया। उसे यह जानकारी मिल गयी कि उसके पास पन्द्रह से बीस लाख रुपया है,तो यशवंत की आईडी से वर्चुअल दीपक ने बनाया। इसमेंअभिषेक चौहान पुत्र सीताराम चौहान सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, ने अपहरण की योजना बनाने में शामिल रह कर अपनी गाड़ी पलतिना यूपी 57 एस से रेकी कर रहा था।और इसके साथ अरबाज बैठा था।ये दोनों आगे चल रहे थे, वही रंजीत और कलामुद्दीन दूसरी मोटरसाइकिल स्पेलन्दर प्रो यूपी 57 अस 9653 पर आदित्य को लेकर पीछे पीछे चल कर कसया कमरा पर रखे। कलामुद्दीन उर्फ डोला पुत्र हारुन सा0 शिव सरया रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, इनके द्वारा अपहरण करने के बाद कसया स्थित एक मकान में रखते हुये निगरानी करते साथ मे रह रहे थे। अभियुक्त सुमन्त वर्मा पुत्र नरेश वर्मा सा0 मल्लूडीह वार्ड नं0 7 सिद्धार्थनगर थाना कसयां जनपद कुशीनगर, अपहरण किया गया बच्चे को अपने घर से खाना बनवाकर ले जाकर खिलाना और घटना में शामिल होना है। वही वांछित अभियुक्त रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन अंसारी सा0 मल्लू डीह थाना कसया जनपद कुशीनगर ने बच्चे को रहने के लिये कसया में कमरा का बंदोबस्त कराया गया था।जो घटना के एक दिन पहले लखनऊ चला गया है।तथा एक बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 509/2020 में धारा 364ए/120बी/34 भादवि0 में तरमीम करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पटहेरवा : आदित्य अपहरण कांड अपहरण में शामिल आठ अभियुक्त गिरफ्तार, पढिये क्या रही पूरी कहानी!

गिरफ्तार अभियुक्तगण 

1- यशवंत कुशवाहा पुत्र विक्रम प्रसाद सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर
2- दीपक गोङ पुत्र संतोष गोङ सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
3- अरबाज अंसारी पुत्र सरफुद्दीन अंसारी सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
4- अभिषेक चौहान पुत्र सीताराम चौहान सा0 रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
5- कलामुद्दीन उर्फ डोला पुत्र हारुन सा0 शिव सरया रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
6- सुमन्त वर्मा पुत्र नरेश वर्मा सा0 मल्लूडीह वार्ड नं0 7 सिद्धार्थनगर थाना कसयां जनपद कुशीनगर
7- रुस्तम पुत्र कमरुद्दीन अंसारी सा0 मल्लू डीह थाना कसया जनपद कुशीनगर।
8- एक बाल अपचारी

विवरण बरामदगी

अभि0गण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दो अदद मो0सा0 1-प्लेटिना UP57AS- 4076, 2- स्प्लेन्डर प्रो UP57 S 9653 तथा 08 अदद मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद।

गिरफ्तारी में इनकी रही हिस्सेदारी

प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय थाना पटहेरवा कुशीनगर ,उ0नि0 अमित शर्मा प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना कसया, उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम व0उनि0 राजेश कुमार उ0नि0 रमेश पुरी थाना हे0का0 अशोक कुमार सिहं स्वाट टीम ,हे0का0 अखिलेश यादव स्वाट ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम ,का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम ,का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस टीम ,का0 अभिषेक यादव सर्विलांस ,का0 आतीश कुमार सर्विलांस टीम ,का0 अनिल यादव साईबर सेल कुशीनगर,का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम ,का0 शिवानन्द सिहं स्वाट टीम ,का0 कृष्णमोहन सिंह स्वाट टीम कुशीनगर ,का0 महेन्द्र यादव थाना पटहेरवा ,का0 सुबेदार यादव थाना पटहेरवा कुशीनगर का0 सुनील यादव थाना पटरेवा कुशीनगर म0का0 आरती तिवारी थाना पटहेरवा कुशीनगर ।

संबंधित खबरें
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…

गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त
गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त

कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…

“दूसरी बार प्रदेश में अव्वल आने पर कुशीनगर पुलिस सम्मानित, डीआईजी–एसपी ने बढ़ाया मनोबल”
“दूसरी बार प्रदेश में अव्वल आने पर कुशीनगर पुलिस सम्मानित, डीआईजी–एसपी ने बढ़ाया मनोबल”

कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…

कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking