Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 12, 2021 | 9:57 PM
803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विकाश पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
तरयासुजान/कुशीनगर। शुक्रवार को मुरादाबाद में पत्रकारों से की गई अभद्रता के विरोध में थाना तरयासुजान के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
गौरतलब हो कि मुरादाबाद में गुरूवार को पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए मारपीट से मीडिया में आक्रोस व्यापत है। जगह जगह मीडियाकर्मी काली पट्टी बांध उक्त घटना के प्रति विरोध जता रहे हैं इसी क्रम में सलेमगढ़ शिव मंदिर प्रांगण में तरयासुजान के पत्रकारों भी काली पट्टी बांध विरोध जताया है। इस दौरान जनसंदेश टाइम्स से अशोक वत्स, दैनिक जागरण से अशोक तिवारी, स्वतंत्र चेतना से सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, दैनिक भास्कर से बिकास पाण्डेय, राष्ट्रीय सहारा से अशोक द्विवेदी,आज से किरेश पाण्डेय, अमर उजाला से राजेश यादव व लल्लन गुप्ता, राम मिश्रा स्वतंत्र भारत, फास्ट न्यूज से राकेश खरवार मौजूद रहे इसके अलावा प्रभात खबर बिहारी से संयोग श्रीवास्तव,अनील यादव, हिन्दुस्तान से रामप्रवेश पटेल, जितेंद्र भरती, लोहा भाई, दैनिक से धुरेन्द्र जी,आसिफ खान, सहित तमाम पत्रकार साथियों ने यथा स्थान विरोध प्रर्दशित किया है।
Topics: तरयासुजान