●जिला मुख्यालय पर पालक मंत्री ने की ध्वजारोहण।
●तमाम सरकारी योजनाओं का लोकार्पण।
●औद्योगिक शहर बोईसर में आजादी का दिखा जगह जगह जश्न।
पालघर।सागरी, नागरी एवं डोंगरी जैसे भौगोलिक संरचना वाले जिला पालघर की संपूर्ण विकास की प्राथमिकता की बात दुहराते राज्य के कृषि मंत्री व जिले के पालक मंत्री ने दादाजी भुसे ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में सोल्लास के साथ 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण रोहण करते हुए वीर सेनानियों को याद करते कृतज्ञता प्रकट किया।
पालक मंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों समेत कोरोनायोद्धा के रुप में वीरगति के प्राप्त पुलिसकर्मियों के पत्नियों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से धनादेश देते हुए सम्मानित किया गया।डहाणू में 50 आयसीयू बेड,40वेंटिलेटर समेत डीसीएच सेंटर का ई- लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र गावित, विधायक श्रीनिवास वनगा, जिलापरिषद अध्यक्ष भारती कामडी, उपाध्यक्ष निलेश सांबरे, जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे, पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय शिंदे,उपजिलाधिकारी डाँ. किरण महाजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
●श्रीराधाकृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तिरंगे को सलामी●
औद्योगिक शहर बोईसर पू.धनानी नगर (श्रीकृष्णा नगर) स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री राधाकृष्ण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को उपस्थित ग्रामस्थ के साथ सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद उपस्थित जनों को ग्रामीण विकास की बातों पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विकास के अधूरे कार्यो को जल्दी पुरा कराने का भरोसा दिलाया।
●अलहिंद एकता फाऊंडेशन ने किया ध्वजारोहण●
बोईसर प.अवध नगर में कोरोना के संकटकाल के बावजूद समाजसेवी संस्था अलहिंद एकता फाऊंडेशन की ओर से उल्लासपूर्वक मुख्य अतिथि डाँ. कमाल खान और प्रदीप सिंह के शुभहस्तों से ध्वजारोहण किया गया उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के गड़गड़ाहट के बीच ध्वजा वंदन करते हुए झंडे की सलामी दी।
यहां अलहिंद एकता फांऊडेशन के अध्यक्ष इकरार अहमद सिद्दीकी ने संस्था के द्वारा जारी समाजिक कार्यों की फेहरिस्त व लोगों के जनसहयोग की चर्चा करते हुए सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस तथा सुंदर स्वास्थ्य बनी रहे ऐसी शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित लोगों का मुँह मीठा कराया।
इस मौके पर तमाम गणमान्यजन व संस्था के लोग उपस्थित रहे।
●शिवतेज मित्रमंडल का स्वाधीनता दिवस उत्सव कार्यक्रम●
बोईसर आजाद नगर स्थित शिवतेज मित्रमंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित गणमान्यों को बंदेमातरम लिखा पट्टा व पुष्प गुच्छ देते स्वागत करते आजादी की बधाई दी गयी। शिवतेज मित्र मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता तुलसीराम केवट ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे की सभी लोगों ने सलामी लेते हुए एकसाथ राष्ट्रगान गाया।
जश्ने आजादी के उत्सवपूर्ण कार्यक्रम में अनेक समाज के प्रबुद्धजन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
●राईट वे सोशल फांऊडेशन द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मान●
सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष सपना(दीदी)पाठक व सदस्यों की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फ्रंटलाइन के पुलिस योद्धाओं को सम्मान करते हुए पांचमार्ग,बोईसर एमआयडीसी पुलिस स्टेशन तथा पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय बोईसर में फेसमास्क,फेसशिल्ड व सेनेट्राइजर बांटा गया। साथ ही जगह -जगह जरुरतमंद लोगों को खाद्यय पदार्थ भी दिये गये।
●राईट वे सोशल फांऊडेशन द्वारा पुलिसकर्मियों को सम्मान●
सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष सपना(दीदी)पाठक व सदस्यों की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फ्रंटलाइन के पुलिस योद्धाओं को सम्मान करते हुए पांचमार्ग,बोईसर एमआयडीसी पुलिस स्टेशन तथा पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय बोईसर में फेसमास्क,फेसशिल्ड व सेनेट्राइजर बांटा गया। साथ ही जगह -जगह जरुरतमंद लोगों को खाद्यय पदार्थ भी दिये गये।