News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर◆रिश्वत लेते धरे गये एसीबी के हाथों जिला पशुसंर्वधन अधिकारी.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 30, 2021 | 12:30 AM
571 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर◆रिश्वत लेते धरे गये एसीबी के हाथों जिला पशुसंर्वधन अधिकारी.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर.। जिले में पशुसंर्वधन विभाग में तैनात एक महिला पशुचिकित्सा अधिकारी से तबादले के बदले रिलिव करने के नाम पर जिला पशुसंर्वधन अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरों के पालघर प्रमुख पुलिस उपाधिक्षक को मिली शिकायत के आधार पर एसीबी के विभागीय अधिकारियों ने घात लगाकर शुक्रवार शाम फरियादी महिला पशु चिकित्सक से पेशगी की नगद रिश्वत की रकम दस हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथों दबोच लिया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक


मिली जानकारी के अनुसार जिला पशुसंर्वधन अधिकारी ने विभागीय महिला पशु चिकित्सक के तबादले के बाद उसे यहां से रिलिव करने के लिए रिश्वत में 20 हजार रुपयें की मांग की थी। जिसकी शिकायत पशुचिकित्सक ने एसीबी पालघर कार्यालय में दर्ज कराकर सहयोग की मांग किया था।


रिश्वतखोर जिला पशुसंर्वधन अधिकारी के भ्रष्टाचार में संलिप्तता को सबक सिखाने के लिए एसीबी पालघर पुलिस उपाधिक्षक नवनाथ जगताप ने फरियादी को योजना के तहद रिश्वत के रुप में पहली किश्त दस हजार देने की तारीख मुकरर करते हुए सहयोगियों को दबोचने के लिए लगा दिया।


एंटी करप्शन ब्यूरों के पुलिस निरीक्षक स्वपन विश्वास, पुलिस हवालदार नितिन पागधरे, पु.नाईक संजय सुतार, दीपक सुमडा नवनाथ भगत, विलास भोये,पु.सिपाही अमित चव्हाण, महिला पुलिस हवालदार निशिगंधा मांजरेकर महिला पु.नाईक स्वाती तारवी,श्रद्धा जाधव,वाहन चालक पु.सिपाही सखाराम दोडे की टीम द्वारा रिश्वतखोरी का निष्पादन हुआ है।


मालूम रहे कि भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर दक्षता जनजागृति सप्ताह का एंटी करप्शन ब्यूरों की ओर से मुहिम का आयोजन 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक समूचें जिले में तेजी से चलाया जा रहा है।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking