★भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु दक्षता जनजागृति सप्ताह का हुआ शुभारंभ.!
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पालघर.। सार्वजनिक जीवन में लोकसेवकों द्वारा प्रमाणिकता पूर्ण पारदर्शी तरिके से लोगों के कामों की करने का प्रेरणा मिले इसके लिए पालघर जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में प्रमुख गणमान्यों के उपस्थिति में तमाम अधिकारी व कर्मचारी गणों को सामुहिक रुप से बुधवार को एंटी करप्शन विभाग के पुलिस उपाधिक्षक नवनाथ जगताप द्वारा सौगंध दिलाई गयी।
जीवन के सभी क्षेत्रों में सच्चाई के साथ कानून का पालन करने,रिश्वत नही लेने और नही देने के साथ पुरे जिम्मेदारी के साथ जनता के हित में पारदर्शिता रखने की सभी उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिज्ञा ली।
ज्ञात रहे कि 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती के मौके पर सार्वजनिक जीवन में प्रमाणिकता व सत्यनिष्ठा, दृढतापूर्वक भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जनजागृति हेतु केंद्रीय दक्षता आयोग के मार्गदर्शक सूचनानुसार दिनांक 26 अक्टूबर से 1 नवबंर 2021तक दक्षता जनजागृति सप्ताह का आयोजन पुरे देश में किया जा रहा है।
जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागृह में आयोजित सुबह 11.00 बजे कार्यक्रम में सहायक
जिलाधिकारी अशिमा मित्तल, निवासी उप जिलाधिकारी किरण महाजन,उप जिलाधिकारी संदीप पवार, स्वपन विश्वास पुलिस निरिक्षक एंटी करप्शन ब्यूरों पालघर, सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन का प्रतिज्ञा लिया.।
एंटी करप्शन ब्यूरों पालघर पुलिस उपाधिक्षक नवनाथ जगताप ने इस अवसर पर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे की ओर से दक्षता जनजागृति सप्ताह निमित्त दिये गये राज्य के नाम संदेश को पढ़कर सुनाया। तदुपरांत उपस्थित सभी जनों ने आगे हाथ करके भ्रष्टाचार उन्मूलन की सौगंध ली.। जिले में अन्य कई जगहों पर भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु दक्षता जनजागृति सप्ताह का आयोजन किया गया।