Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 12, 2022 | 8:59 PM
896
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। जिले के शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित को हाल फिलहाल कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। वे अभी निवास स्थान मीरा रोड में होम कोरोनटाईन हो गये है। उन्होंने संपर्क में आये सभी लोगों से ऐहतियात बरतने एवं कोरोना जांच कराये जाने का अपील किया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह के अंत में कमजोरी महसूस होने के बाद उन्होंने जब चिकित्सकों से सलाह के बाद कोरोना की जांच आरटीपीसीआर कराई तो उन्हें पाँजिटीव पाया गया। जबकि शरीर के अंदर कोरोना के सांकेतिक लक्षण तो नही मिले है फिर भी सावधानी वश होम कोरोनटाईन होकर चिकित्सकों के निगरानी में है।
शिवसेना सहसमन्यवक पालघर लोकसभा केदार काले ने दूरभाष पर “न्यूज अड्डा” से शिवसेना सांसद गावित को कोरोना संक्रमित होने की खबर को पुष्टि करते हुए फिलहाल खतरे से बाहर बताया है।
Topics: पालघर न्यूज़