●पहले चरण में कुल 16000 कर्मचारियों लिए ड्राय रन का हुआ आयोजन।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। कोविड-19 के रोकथाम में पुरी नियमावली के तहद टीकाकरण के पहले चरण में कुल 16000 कर्मचारियों हेतु ड्राय रन यानि की बेहतर प्लानिंग,मैनेजमेंट का आयोजन वरिष्ठ अधिकारियों के निगरानी में शुक्रवार क़ो मासवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंर्तगत आश्रम शाला मासवन में की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले क़ो टीके का डोज प्राप्त होते ही पहले चरण में आशासेविका,स्वास्थ्य व ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के 11913,शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 5498 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके दिये जाने है। वहीं दुसरे चरण में पुलिस,50 वर्ष से उपर के सभी नागरिक समेत 50 वर्ष से नीचे के रक्तचाप, मधुमेह, कर्करोग जैसे विभिन्न बिमारियों से पिड़ितों को टीके दिये जायेंगे।
मासवन आश्रमशाला में आयोजित ड्राय रन का ताकिद से निरीक्षण करने के लिए जि.प.उपाध्यक्ष निलेश सांबरे, जिलाधिकारी डाँ.मणिक गुरसल,सीईओं सिद्धराम सालीमठ,जिला आरोग्य अधिकारी डाँ.दयानंद सूर्यवंशी उपस्थित रहे।
जिला आरोग्य अधिकारी ने कोविड टीकाकरण मुहिम में शामिल सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को अग्रिम शुभेच्छा और बधाई भी दी।

इस अवसर पर सदस्या अनुश्री पाटिल, जिला शल्य चिकित्सक अनिल थोरात, अति.जिला आरोग्य अधिकारी डाँ.मिलिंद चौह्वाण, सहा.जि.आरोग्य अधिकारी डाँ.सागर पाटिल, तालुका आरोग्य अधिकारी अभिजीत खंदारे, आयुष्य अधिकारी डाँ.तनवीर शेख,डाँ.महेश बडगुजर अन्य स्वास्थ्य अधिकारी समेत आशा व आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही।