News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●ग्रामपंचायत चुनाव थमतें ही उम्मीदवारों की सांसें अटकी.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 15, 2022 | 10:37 AM
780 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●ग्रामपंचायत चुनाव थमतें ही उम्मीदवारों की सांसें अटकी.।
News Addaa WhatsApp Group Link

बोईसर में सरंपच पद के त्रिकोणीय संघर्ष में साईलेंट वोटर्स पर टिकीं निगाहें .।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। जिले का बहुचर्चित घनी आबादी वाला एवं अगाध राजस्व का स्वामी और भुखंड खरीद फरोख्त के धंधेबाजों का शरणगाह बोईसर ग्रामपंचायत में आरक्षित सरपंच समेत 17 सीटों म़ें केवल 15 सीट
के चुनावी महासंग्राम का शुक्रवार को 5.00 बजे प्रचार
थमतें उम्मीदवारों की सांसें अटकनी शुरु हो गयी है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

यहां पहली बार हो रहे सरपंच पद के चुनाव के लिए त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा-शिंदे गुट शिवसेना व
शिवशक्ति सामाजिक संगठना सर्मथित दिलीप यशवंत
धोडी़- नारियल,महाविकास आघाड़ी,मकपा,बसपा, सर्मथित अनिल गोपाल रावते-सीटी तथा निर्दलीय महिला उम्मीदवार सोनाली हितेंद्र दुमाड़ा चुनाव चिन्ह कप प्लेट के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी आरक्षित सरपंच व अन्य सदस्यों की सीट नेताओं के जनाधार व भविष्य की दशा दिशा तथा ओवरकांफिडैंस को तय करेंगी.। यहां बताना जरूरी है कि शिंदे शिवसेना गुट के एक प्रत्याशी निलम रमा.संखे पहले ही काटकर पाडा ईलाके से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये है।

16 अक्टूबर को संपन्न होने जा रहे चुनाव में आरोप- प्रत्यारोपों की खुब चली टांग खिंचाई ने चुनाव से पूर्व मतदाताओं की आँखें खोल दी है। मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरने व विकास की बात कर रहे उम्मीदवारों ने एक दुसरें की कलई खोलने की सारे हथकंडे अपनायें है.। अब चुनाव की बैतरणी पार कराने में छुट्टभैय्या नेताओं, शार्गिदों को छोड़ दें तो साईलेंट वोर्टस महत्वपूर्ण भूमिका म़ें नजर आ रहे है। जिनके उपर सभी की टकटकी लगी हुई है।

ग्रामपंचायतों के निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जारी सूची के तहद पालघर तहसील के बोईसर ग्रामपंचायत के चुनाव में बनाये गये 30 मतदान केंद्रों को 6 प्रभागों में बांटा गया है। जहां कुल 28,340 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.। इसमें 16,185 पुरुष और 12,155 महिला मतदाताओं के नाम शामिल होगें.।
सबसे अधिक 634 पुरुष मतदाता मतदान केंद्र जि.प.मराठी शाला, वंजारवाडा कमरा संख्या (3) और सबसे कम 332 महिला मतदाता मतदान केंद्र चिराग विद्यालय बोईसर कमरा संख्या (4) पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.। यही नही बोईसर ग्रामपंचायत के मराठी शाला वंजारवाडा कमरा संख्या (5) पर 1022 मतदाताओं में 589 पुरुष और 433 महिला मतदाताओं की संख्या बताई गयी है। दुसरी ओर चिराग विद्यालय बोईसर कमरा संख्या (5) पर सबसे कम 782 मतदाताओं में 446 पुरुष और 336 महिलाओं के नाम शामिल है.।
पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/निर्वाचन अधिकारी समेत पुलिस प्रशासन सभी असंवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाये हुए है। वही मतदाताओं से मतदान के मिले अधिकार का शतप्रतिशत उपयोग करने का आग्रह भी किया जा रहा है।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking