●विस्फोटक आग से दहला आसपास का ईलाका.।
●कई घरों को नुकसान पहुँचने की खबर.।
●जिला प्रशासन ने भयंकर आग लगने के कारणों का जांच का दिया आदेश.।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पालघर.।जिले के डहाणू तहसील अंर्तगत डेहणे गाँव के समीप एक पटाखे की कारखाने में गुरुवार को सुबह 10.30 को अचानक से लगी भयंकर विस्फोट के साथ आग से आसपास के ईलाकें दहल उठे.।
प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक आग के चपेट में आने के बाद 5 जनों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं समीपवर्ती ईलाके के घरों को भी तेज आवाज के कारण नुकसान पहुँचने की खबर है।
प्राप्त समाचार के अनुसार डहाणू के डेहणे गाँव के समीप विशाल फायर वर्क्स नामक पटाखे की कारखाने में उस समय अफरातफरी मच गयी जब सुबह रखरखाव से संबंधित मरम्मत हेतु वेल्डिंग का कार्य शुरू था।जिसके फलस्वरूप अचानक से चिंगारी निगलते आग ने ऐसा कहर ढाया की ताबड़तोड़ विस्फोटों के साथ भयंकर आग की लपटें दुर दुर तक नजर आने लगी। आसपास के ईलाके विस्फोटों के आवाज से दहल उठे। कई घरों को भी भारी विस्फोटक आवाज से नुकसान होने की समाचार मिले है।
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के अधिकारी दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर कड़ी मशक्कत करते हुए आग बुझाने में घंटों जुटे दिखे। पुलिस महकमा भी मौके पर आग लगने के कारणों की प्रांरभिक जांच समेत घायलों को फौरन ईलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुचाने के लिए कोशिश में जुटा रहा।
पटाखे की कारखाने में लगी विस्फोटों भरी भीषण आग की खबर हाथ लगते ही जिला युवक कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैप्टन सत्यम ठाकूर व उनके तमाम कार्यकर्ता, क्षेत्रीय विधायकविनोद निकोले,उप विभागीय प्रांत अधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक,तहसीलदार डहाणू भी मौके पर राहत और बचाव कार्य का मुआयना तथा घायलों के उपचार के बंदोबस्त के लिए जुटे दिखाई दिये।
◆घायलों की सूची इसप्रकार है.।
मिल रही जानकारी के अनुसार घायलों में नवनीत लोटे(32),महेश मोरे(40),आसिफ खान(32),प्रेमचंद चौह्वाण(25),सुखदेव सिंह(50) के नाम सामने आ रहे है।
जिला प्रशासन ने विशाल फायर वर्क्स फैक्ट्री में सुरक्षा इंताजामातों समेत भयंकर आग लगने के कारणों के जांच कराये जाने की बात कही है।
जिलाजि प्रशासन से विशाल फायर वर्क्स फैक्ट्री में सुरक्षा इंताजामातों समेत भयंकर आग लगने के कारणों के जांच कराने की बात कही है। जिला प्रशासन ने विशाल फायर वर्क्स फैक्ट में सुरक्षा मानकों के इंताजामात और आग लगने के सही कारणों के जांच कराने की बात कही है।