पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर के जाने माने सरल,कर्मयोगी,सामाजिक कार्यकर्ता और इ़ंडस्ट्रीज के कपड़ा मिलों म़ें लेबर सप्लाई का लंबे अर्से से कार्य कर रहे ओसवाल एम्पायर के साईलीला हास्पिटल के पास सत्यम अपार्टमेंट निवासी अवध नरायण (54) का बुधवार देर शाम गुजरात के नवसारी स्थित अस्पताल में निधन हो गया। वे हेपेटाइटिस बी बिमारी के शिकार हो गये थें जिनका ईलाज नवसारी में चल रहा था। परिवार में धर्मभार्या समेत दो पुत्र और एक पुत्री बताई जा रही है। उनका पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का नारायण पुर (खुखुंदू) बताया जा रहा है।
स्व.अवध नरायण तिवारी की निधन के खबर मिलते ही उनके ईष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, गणमान्यजनों समेत परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सुबह पार्थिव शरीर के दर्शन एवं श्रदांजलि देने के लिए बड़े संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
खैरापाड़ा मोक्ष धाम पर बड़े बेटे सोनू तिवारी ने नम आँखों से पिता की अंतिम विदाई देते हुए मुखाग्नि दिया। अंतेष्टि संस्कार में सर्वश्री पं.रणवीर शर्मा,चंद्रशेखर तिवारी,अनिल मिश्रा अरविंद मिश्रा,पवन भंडारी,प्रदीप आनंद जी,आद्या सिंह,अरविंद सिंह क्षत्रिय,हनुमान सिंह, पं.शोभनाथ त्रिपाठी,इंद्रमणि सिंह,सुनिल सिंह,सत्येंद्र सिंह, अनिल राय,मनोज राय,अशोक राजपूत, संजय सिंह,सुरेंद्र सिंह ,बी.पी.सिंह,घनश्याम सिंह, राहुल मिश्रा,मुन्ना सिंह सरिखे अनेक गणमान्यजन एवं परिवारिक मित्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…