Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Oct 11, 2021 | 2:43 PM
643
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। महाराष्ट्र की सतारूढ़ महाविकास अघाड़ी(शिवसेना,राष्ट्रवादी और कांग्रेस) के घटक दल तथा सीपीएम की ओर से प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान और लोगों से समर्थन की अपील के उपरांत बंद का शहरी ईलाकों में ज्यादा तो ग्रामीण भागों में मिला जुला असर दिख रहा है। दोपहर तक मिल रहे रूझानों के मुताबिक पुलिस प्रशासन की ओर से बरती जा रही सतर्कता के बीच बंद सफल जैसा ही है।
पालघर जिले के वाणगाँव में बंद का नजारा कुछ ऐसा रहा तो जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन सत्यम ठाकूर व कांग्रेस के वर्षा वायड़ा के संग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विराज गाडग,सीपीएम के विजय दांडेकर, भूमि सेना के भरत वायडा, कष्टकारी के रघु सूतार बंद को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए.।
पालघर जिला मुख्यालय पर पुलिस की भारी बंदोबस्त के बीच तस्वीरों में शहर बंद नजर आ रहा है।
औद्योगिक शहर बोईसर व आसपास में बंद का मिलाजुला असर है।तस्वीरों में चित्रालय में बंद कुछ इस तरह नजर आ रहा है।
बतादें उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी में पिछले दिनों किसानों की हुई मौत को अमानवीय,गैरजिम्मेदाराना बताते तीब्र रोष प्रकट करते हुए केन्द्र सरकार की नितियों के विरुद्ध निषेध व्यक्त करने को लेकर आज प्रदेश बंद का शांतिपूर्ण आह्वान किया गया है।
Topics: पालघर न्यूज़