पालघर.।जिले के पालघर पुलिस क्षेत्रांतर्गत पालघर-बोईसर मुख्य सड़क पर उमरौली से आगे गुलमोहर होटल के समीप आज बुधवार को दोपहर तेजी से पालघर की ओर आ रही आयशर टैपों के चपेट में आने से जिला मुख्यालय पर सरकारी काम के सिलसिले में बाईक से जा रहे बोईसर पुलिस स्टेशन पर तैनात पुलिस हवालदार चुन्नीलाल संतन्या कोकणी घायल हो गये। जिन्हें ईलाज के लिए ताबड़तोड़ अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोट के कारण बचाया नही जा सका। घटना की जानकारी मिलने पर समूचे बोईसर पुलिस स्टेशन में शोक पसरा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बोईसर पुलिस स्टेशन से जिला मुख्यालय पर अधिकारीक कार्य के निकले बाईक सवार पुलिस हवलदार बक्कल नं.1178 चुन्नीलाल संतन्या कोकणी (49) वर्ष बड़ी तेजी से पालघर की ओर से आ रही आयशर टेंपो संख्या एम.एच.48 ए/एजी 7899 के रफ्तार के शिकार होकर बुरी तरह जख्मी हो गये.। बताते है कि दुर्घटना इतनी जर्बदस्त रही की बचते बचाते वे बाईक समेत पास के नाले में जा गिरे.। फौरन लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।लेकिन बचाया नही जा सका।
मौके पर पहुंची पालघर पुलिस बल ने आरोपी टैपों चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।