पिपरा बाजार/कुशीनगर। बजट आत्मनिर्भर भारत की अभिव्यक्ति है।बजट में गांव, गरीब,किसान,मध्यमवर्ग एवं महिलाओं समेत प्रत्येक वर्गों का ख्याल रखा गया है।यह बातें भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल नें कहा। वह भाजपा पिपरा बाजार मण्डल की बैठक सूर्यनगर बाजार स्थित गायत्री मन्दिर परिसर में बजट 2021- 22 पर संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बात रख रहे थे।जिला मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग अज्ञानता में किसानों में भ्रम पैदा करने का काम कर रहे हैं।बजट में कृषि मंडियों का ढांचा मजबूत करने पर जोर दिया गया है।75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनरों को भी मोदी सरकार ने राहत दी है। यह सर्वहितकारी बजट है।
इस मौके पर पूर्व विधायक और मण्डल प्रभारी दीपलाल भारती नें सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री को अभिनन्दन पत्र प्रेषित करने के लिए मण्डल कार्यसमिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संचालन कर रहे मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय ने बजट पर पीएम मोदी को समर्पित अभिनंदन पत्र पढ़ा। उपस्थित पदाधिकारीयों ने दोनों हाथ उठाकर अभिनंदन पत्र का हर-हर महादेव के उद्घोष से समर्थन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार ने किया।कार्यक्रम मे विश्वरंजन कुमार आनन्द,वरुण राय,अनिल राय,दुर्गेश मिश्र,शिवनाथ दूबे,बालजीत शर्मा,श्रवण दीक्षित,आशुतोष मिश्रा,ओमप्रकाश दूबे,धर्मेन्द्र चौबे,हरीश पाण्डेय,नित्यानन्द पाण्डेय,सुनील राय,सूर्यभान मिश्र,लल्लन जायसवाल,काशीनाथ गौतम आदि उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…