Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 13, 2021 | 4:09 PM
719
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। कुशीनगर के विधानसभा खड्डा कार्यक्रम में जाते समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्थानीय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
उप मख्यमंत्री श्री मौर्य खड्डा विधानसभा के रामपुर गोनहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाया सड़क मार्ग जा रहे थे कि इसी कड़ी में उनके पिपरा बाजार पहुचते ही मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माले के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र,महामंत्री विश्वजीत राय उर्फ हलचल बाबू,जगरनाथ मिश्र,हरीश पाण्डेय,मुन्ना राय,बाबा शत्रुघन दास,नित्यानन्द पाण्डेय,संजय राय आदि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इसी बीच कार्यकर्ताओ ने श्री मौर्य से एक सड़क की मांग तथा जिम्मेदारों द्वारा कार्यकर्तओं के अनदेखी भ्र्ष्टाचार की भी लिखित शिकायत की।
Topics: खड्डा नेबुआ नोरंगिया