Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Sep 15, 2020 | 12:02 PM
1077
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●शिवशक्ति सामाजिक संगठना के नये एंबुलेंस व शव वाहिनी का शुभारंभ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर।रक्तदान शिविर एवं एंबुलेंस सेवा सुचारू रूप से जारी रखते रजत जयंती वर्ष मना रही शिवशक्ति सामाजिक संगठना पालघर द्वारा रक्तदान है महादान को परिभाषित करते राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक गणेश नाईक के जन्मदिन पर औद्योगिक शहर बोईसर प.स्थित डाँन बास्को स्कुल प्रांगण में मंगलवार को रक्तदान शिविर में शासकीय नियमों के तहद 111 लोगों ने दुसरे की जीवन बचाने के लिए महादान करने वालों को रक्तदान का प्रमाण पत्र भेंटदेकर आभार जताया गया। वहीं बोईसर के विधायक राजेश पाटिल के शुभहस्तों से रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नये एंबुलेंस व शव वाहिनी का शुभारंभ फीता कांटकर किया गया।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय जे.पाटिल व उनके टीम द्वारा आयोजित शिविर में लागातार 25 वर्षों से एंबुलेंस की सेवा में तत्पर वाहन चालक राजु कुरैशी को रजत जयंती वर्ष में बोईसर विधायक राजेश पाटील व बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे के शुभहस्तों से शाँल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह व पारितोषिक रकम देकर सम्मानित कराया गया।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना के प्रमुख संजय जे. पाटिल ने आयोजित सादे कार्यक्रम में ग्रामपंचायत बोईसर अंर्तगत शासन से भूमि उपलब्ध होते ही शव बिच्छेदन गृह तथा शवगृह निर्माण कराने का क्षेत्रीय विधायक राजेश पाटिल के समक्ष आश्वस्त किया। जिससे स्थानिकों समेत परप्रांतियों को काफी सहुलियत महसूस होगी।
आयोजित रक्तदान शिविर में हौसला अफजाई के लिए पंहुचे विशिष्ट अतिथियों में डाँ.माने,डाँ. शोभा संखे, शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश शहा ,जिलापरिषद सदस्य वादेही वाढन,महेंद्र भोणे,चेतन धोड़ी,निलम संखे,पंचायत समिति सदस्य सालोनी वड़े,पंचायत समिति के सभापति व उपसभापति, बोईसर सरपंच वैशाली बाबर,उपसरपंच देविका मोरे,वरिष्ठ समाजसेवी शोभनाथ त्रिपाठी,भाजपा बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे, रंजना किशोर संखे, वीणा देशमुख,शिवसेना के निलम संखे, डाँ. विश्वास वलवी का स्वागत शाँल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ देकर शिवशक्ति सामाजिक संगठना के प्रमुख संजय जे.पाटिल, श्याम संखे, मिलिंद वडे,अतुल देसाई, सचिन पिंपले,रोहित पाटिल,इबु पठान,गजानन देशमुख, जयप्रकाश चुरी की ओर से किया गया।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़