कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी के दो अलग-अलग प्रांतों बिहार के रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन, डिस्ट्रिक्ट – 3250 एवं उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट 3120 ने ‘ इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीट ‘ का आयोजन कुशीनगर स्थित पथिक निवास में किया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार के मेम्बरशिप चेयरमैन देवप्रिय मुखर्जी थे।
इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था।
रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने सभी सदस्यों का आपस में परिचय कराया एवं सचिव वाहिद अली ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रोटरी क्लब मोतिहारी के सदस्यों को महात्मा बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। रात्रिभोज के उपरांत यह आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मोतिहारी लेक टाउन से असिस्टेंट गवर्नर राकेश सिन्हा, अध्यक्ष डॉ० आलोक कुमार, सचिव राजीव रंजन, राकेश कुमार रोहित गुप्ता विशाल कुमार कुमार विजय सौरव जायसवाल अभिषेक शाह नवनीत रंजन के अलावा रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष सदरे आलम, विजय मद्धेशिया, संदीप गुप्ता, निदेशक इम्तियाज आलम, महेंद्र तिवारी के साथ बड़ी संख्या में रोटेरियन और उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…