पालघर.।जिले के बोईसर ईलाके से एक नाबालिग को चांद सितारों की सैर कराने का हवा हवाई लालच दिखाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने उसके चालाकी पर पैबंद लगाते आखिर कार ढाई महिने बाद नागालैंड राज्य के शोऊबा आऊट पोस्ट (निऊलैंड) थाने से मय नाबालिग संग गिरफ्तार कर कानून के विभिन्न धाराओं में यहां हवालात में पहुंचा दिया हैं।
उक्त कारवाई बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम के मार्गदर्शन में सुपर काँप पुलिस सब इंस्पेक्टर योगेश खोंडे व पुलिस हवालदार अतिश कामनकर,पु.सि.सुरेश पाटिल अमित भरवाड की टीम ने बड़ी चतुराई से की है। बताया जाता है कि आरोपी चालाकी से बार- बार नाबालिग के साथ शहर दर शहर बीते महिनों में छुपने का जगह बदलता रहा था.।
ज्ञात रहे कि जिले के बोईसर थाना क्षेत्र अंतर्गत काटकर पाडा किराये के मकान में रह रहे एक महिला द्वारा विगत 08.02.22 को पुलिस स्टेशन में उसके नाबालिग (15 वर्षीय) लड़की को किसी अज्ञात द्वारा बहला कर भगाने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बोईसर सुरेश कदम ने दर्ज मामलें में विवेचना की जिम्मेवारी सुपर काँप पीएसआई योगेश खोंडे को सौपते हुई कारवाई का रास्ता सुझाया था.।
बताया जाता है कि अज्ञात आरोपी की तलाश में बोईसर पुलिस ने नाबालिग के बरामदगी के कोशिश तो शुरू कर दिया था लेकिन बार बार चकमा देता आरोपी के गिरेबान तक आखिरकार पीएसआई खोंडे की टीम पहुंच गयी और नागालैंड से आरोपी सद्दाम जलालुद्दीन हुसैन (23) वर्ष मुल निवासी आसाम राज्य वर्तमान निवासी बोईसर को मय नाबालिग गिरफ्तार करके 23.04.22 को बोईसर ले आयी। जिसे अब कोर्ट के आदेश पर कानूनी प्रक्रिया में जेल रवाना किया जा चुका है।