◆उदयपुर के कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर आज.!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ पालघर.। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल की आतातायियों द्वारा की गयी नृशंस हत्या एवं हत्या के बाद खुला विडिओ जारी करने को लेकर गुरुवार शाम को औद्योगिक शहर बोईसर प.बीकानेर स्वीट्स नावापूर नाके पर आहूत आक्रोश आंदोलन बोईसर पुलिस की ओर से की गयी ऐहतियातन सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.।
नावापूर नाके पर विहिप-बजरंग दल की आहूत आंदोलन में तय समय पर नृशंस हत्या के विरोध में दोषियों पर फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अविलंब फांसी की मांग,हत्या की सीबीआई जांच,ऐसे असमाजिक तत्वों को पहचान करके कानूनी कारवाई करने,मृतक के परिजनों को मुक्कमल आर्थिक मदद तथा राज्य सरकार को बरखास्त करने जैसे विभिन्न मांगों सें संबंधित राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन पत्र बोईसर थाने के थाना प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम को सोपा गया.। बाद में राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गये हत्यारों के प्रतिकात्मक पुतले को रोष से भरें युवाओं द्वारा पीटते हुए आग के हवाले कर दिया गया.।
बजरंग दल प्रवक्ता मनोज मिश्रा के अनुसार दी गयी जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह,आरएसएस केमहेश मिस्त्री, विहिप के प्रखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष एसपी सिंह, अरविंद सिंह,भाजपा के जिला सचिव प्रशांत संखे, बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र (पप्पू) संखे,अंकुर राऊत,समीर मोरे (मनसे),संदीप घरत (शिवसेना),नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने आक्रोश आंदोलन को संबोधित करते बड़ा घिनौना,समाज में भय का वातावरण बनाने वाला,अमानवीय सभ्य समाज को आहत करने वाला,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताते दोषियों को मृत्युदंड की मांग की.।