Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 14, 2021 | 3:34 PM
1252
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। सरावली ग्राम पंचायत और औद्योगिक क्षेत्र (एमआयडीसी) तारापुर के बीच फंसी पेंच के कारण औद्योगिक शहर बोईसर प. अवधनगर के महाराष्ट्रा हार्डवेयर दुकान के समीप से आजाद नगर के रास्ते गंगोत्री होटल भैय्या पाड़ा के रास्ते चित्रालय को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग पर महिनों से जगदीश कालोनी टीवीएम स्कुल के पास फैला दुर्गंध दे रहा कचरा जहां बिमारियों का दावत तो दे ही रहा है। आये दिन गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत भी बन गया है।सड़क पर कचरें के अंबार से गुजरते समय अब तक दर्जनों मुसाफिर घायल हो चुके है। जिनका ईलाज अस्पतालों में जारी है।
बताया जा रहा है कि कचरें का आलम यह है कि सड़क दिखाई ही नही देती है और समानांतर आवाजाही के दौरान कचरों पर सवारी को फिसलते ही हाथ,पैर और मुँह फुटना लाजिमी हो गया है।
जनसामान्य का कहना है कि सड़क पर पसरा हुआ कचरा सरावली ग्रामपंचायत के अधीन नही होने से शिकायत कर्ताओं से ग्रामपंचायत कन्नी काँटे जा रही है। प्रायः ग्रामपंचायत यह हवाला देती रही है कि यह संपर्क मार्ग उसके क्षेत्र में नही है। इसका देखरेख औद्योगिक क्षेत्र(एमआयडीसी) तारापुर के अधीन है। कचरे का साफ सफाई ओर कचरा डालने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही एमआयडीसी को करनी है।
बहरहाल स्चच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है लेकिन बस कहने का कार्य रह गया है। उपर से सडांध की बात ही क्या.? जिम्मेदार लोगों से समाज के प्रभुत्व लोगों का दरख्वास्त है कि ऐसे सड़कों पर अनायास पसर रहे कचरे और उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है जिससें सड़कों को इस हालात से गुजरना तथा किसी को आक्समिक दुर्घटना का शिकार नही बनना पड़े।
उम्मीद है प्रशासन के आला अधिकारी खबर हाथ लगते ही चौकन्ने हो कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़