Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 9, 2021 | 8:40 PM
2011
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●सेंधमारी का सुराग पश्चिम बंगाल से झारखंड से तक पहुंचा.।
●पुलिस का दुसरा दस्ता भी खोजबीन के लिए रवाना।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। जिला पुलिस ने सेंधमारी के जरिए बोईसर ईलाके के चित्रालय स्थित मंगलम ज्वैलर्स के यहां चोरी के करोड़ों की बरदात की गुत्थी सुलझाने की सुरागरशी तेज करते हुए झारंखड से दो आरोपियों को दबोचते हुए 324.800 मिलीग्राम सोने की किमत 14 लाख समेत साढ़े प़ाच लाख नगदी जप्त किया है।
उक्त आशय का खुलासा पालघर पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने शनिवार शाम झारंखड से दो आरोपियों को मय माल सहित नगदी के साथ दबोचते लाये चार पुलिस दस्तों की वापसी पर पत्रकारों के सामने किया है।
मालूम रहे कि विगत वर्ष 29.12.20 मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों की टोली ने बोईसर पुलिस स्टेशन के चित्रालय स्थित मंगलम ज्वैलर्स के यहाँ सेंधमारी करके तिजोरी को गैसकटर के जरिये काटकर उसमें रखे करोड़ों का सोना के जेवरात समेत 60 लाख नगदी ले उड़े थें। इस बावत पुलिस स्टेशन में दर्ज विभिन्न धाराओं में अपराध को बोईसर पुलिस समेत पुलिस अधिक्षक ने चुनौती के रुप में लिया था।
पालघर पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से लेते हुए सुरागरशी पर पुलिस की चार टीमों को झारखंड राज्य को रवाना करते हुए फौरी कारवाई स्थानीय पुलिस की मदद से करने का आदेश दिया। जहां चारो टीमों ने नेटवर्किंग के मजबूती से सूत्रों के हवाले से दो अभियुक्तों बदरुद्दीन कादिर शेख व हासिम फैजुद्दीन शेख नया खट्टी टोला पो.पियरपुर जि.साहिबगंज राज्य झारखंड को कब्जे में लेकर पूछताछ में गुनाह में शामिल होने की बात कबूलते हुए उनके पास से 14 लाख रुपयें का सोना व साढ़े पांच लाख नगदी बरामदगी किया है।
पालघर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर शेष अभियुक्तों तक पहुंचने के लिए दोबारा छः दस्तों की दुसरी टीम में सहा.पु.नि. वाडा प्रदीप पाटिल सहा.पु.नि.पालघर गजानन पडालकर,सहा.पु.नि.तलासरी विकास जाधव,पु.उप.नि.वाणगाँव अल्पेश विशे,पु.उ.नि. मनोर अजित कणसे ,पु.उ.नि.बोईसर अरुण भिसे को शेष अभियुक्तों की तलाश के लिए बोईसर पुलिस निरीक्षक की निगरानी में पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए रवाना कर दी गयी है।
उक्त कामयाबी पालघर पुलिस अधिक्षक
के दिशानिर्देश पर अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़,पुलिस उपाधीक्षक बोईसर विश्वास वलवी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बोईसर,सहा.पु.निरीक्षक रविंद्र सालुंके
,लोकल क्राइम ब्रांच,पालघर एटीस सहित बरदात के उद्भेदन में शामिल पुलिस टीम की ओर से की गयी है।
Topics: पड़रौना बोईसर न्यूज़