Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Nov 8, 2020 | 11:55 AM
1741
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर स्थित शिवसेना वाहतुक विभाग प्रमुख व वरिष्ठ शिवसैनिक बाबा साहेब गाजरे सैकड़ों आँटो टैंपों चालक मालक समेत शनिवार को शिवशक्ति सामाजिक संगठना पालघर के रचनात्मक कार्यों से प्रभावित होकर संगठना के प्रमुख संजय जे.पाटिल के उपस्थिति में शामिल होने की घोषणा किया।
इस अवसर पर उपस्थित सहयोगियों को आभार जताते वाहतुक शिवसेना विभाग बोईसर के प्रमुख रहे बाबासाहेब गाजरे ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में आम लोगों समेत जिविकोपार्जन के लिए तकलीफों में पड़े रहे सभी को मदद पहुचाने में शिवशक्ति सामाजिक संगठना द्वारा जारी प्रयास काबिले तारीफ रही है। इस म़ौके शिवशक्ति सामाजिक संगठना के गजानन देशमुख, श्याम संखे, जिलापरिषद सदस्य महेंद्र भोणे, ग्रामपंचायत बोईसर सदस्य अतुल देसाई रिक्शा यूनियन के राजाराम पवार, युवा कार्यकर्ता सौरभ अप्पा, कुणाल तायड़े समेत संगठना के तमाम रिक्शा चालक मालक उपस्थित रहे।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़