◆विप्र फाऊंडेशन ने डीआरएम प.रेलवे का दरवाजा खटखटाया.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ पालघर.।मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली पश्चिम रेलवे की ओर से प्रमुख ट्रेनों की ठहराव बोईसर में किये जाने की मांग फिर उत्तर भारतीय बोईसर वासियों की ओर से तेज होती जा रही है। जिसके लिए औद्योगिक शहर बोईसर में जिवकोपार्जन के लिए निवासी रेलप्रवाशी फिर से लामबंद होना शुरू हो गये है.।
विप्र फाऊंडेशन बोईसर प्रमुख ब्रह्मदेवजी चौबे एवं सहयोगियों द्वारा सोमवार को बोईसर स्टेशन पर आयोजित रेलवे परामर्श दात्री समिति के साथ डीसीएम प.रेलवे की बैठक के पश्चात प.रेलवे के डीआरएम को संबोधित एक निवेदन देकर उत्तर भारत के
बांद्रा- गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 19091&19092, बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस 20941 & 20942,बांद्रा-पटना एक्सप्रेस 22971 & 22972 व बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 15067 & 15068 ट्रेनों
का बोईसर स्टेशन पर रेलप्रवाशियों के बेहद जरूरत के मद्देनजर ठहराव सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। ज्ञातव्य रहे कि औद्योगिक शहर बोईसर में लाखों संख्या में रह रहे उत्तर प्रदेश तथा बिहार के प्रवाशियों को रेलयात्रा के दौरान इन ट्रेनों की ठहराव अन्यत्र होने से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए कई बार सामाजिक संगठनों द्वारा रेल मंत्रालय भारत सरकार एवं मुंबई रेल मंडल एव़ं जनप्रतिनिधि से आग्रह किये जाने के बावजूद अभी तक बोईसर में रह रहे असंख्य उत्तर भारतीयों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.।