पालघर। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर यशवंत प्लाजा में बने ई.एस.आई.सी.,मेडिक्लेम इंसुरेंश सुविधा से सुसज्जित साईंनित हास्पिटल में पहली बार कैंसर सर्जन की अनुभवी टीम के माध्यम से मुंह के कैंसर के दो मरीजों का सफल आपरेशन शुक्रवार को किया गया।

कैंसर के दोनों मरीजों का आपरेशन महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना व प्रधान मंत्री आरोग्य योजना के तहद किया गया। वैसै मुंह के कैंसर का आपरेशन के लिए लगभग तीन लाख का खर्च आता है लेकिन इन दोनों मरीजों को आपरेशन के लिए योजनाओं के माध्यम के कारण कोई भुगतान नहीं करना पड़ा।
साईंनित हास्पिटल के ट्रस्टी शैलेश चौरसिया ने कैंसर के सफल आपरेशन के बारे में मीडियाकर्मियों को बताया कि प्रायः कैंसर के मरीजों का मुम्बई में आपरेशन के दौरान काफी पैसा खर्च होते है उनमें भी गरीब तबके के लोगों को ईलाज का खर्च बड़ा मुश्किल रहा है। ऐसे में कैंसर सर्जन डॉ. हेमंत वराडे तथा डॉ. हितेंद्र पाटील (अपोलो, रिलायंस, गोदरेज, वोकिर्ड,फोर्टीस जैसे अस्पतालों में सेवारत) तथा इनके सहयोगी डॉ. सरफराज सूर्ती व प्रशांत जोगदंड से संपर्क कर बुलाया गया। जिनके माध्यम से लगभग तीन घंटे में दोनों कैंसर मरीजों का आपरेशन सफल संपन्न हो पाया।
कैंसर सर्जन डॉ. हेमंत वराडे, डॉ. हितेंद्र पाटील ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि दोनों कैंसर पीड़ित मरीज दो सप्ताह पश्चात अन्न ग्रहण करने में सक्षम हो पायेंगे। साईंनित हास्पिटल के ट्रस्टी शैलेश चौरसिया ने कैंसर पीड़ित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहला कैंसर पीड़ित बोईसर निवासी फिरोज खान (45) तथा दूसरा दहानू निवासी लक्ष्मण तुमड़ा 54 वर्ष है। जिनका आपरेशन महात्मा ज्योतिबा फुले योजना तथा प्रधान मंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत कार्ड तथा केशरी राशन कार्ड के जरिए निःशुल्क संभव हो पाया है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…