News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: आखिर कार जिंदगी से जंग हार गया अरुण

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 12, 2020 | 6:07 AM
1852 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: आखिर कार जिंदगी से जंग हार गया अरुण
News Addaa WhatsApp Group Link
  • आखिर कार जिंदगी से जंग हार गया अरुण
    हीमोफीलिया रोग से पीड़ित नगर -पंचायत वार्ड नम्बर 10 अरुण का एस जी पीजीआई लखनऊ में चल रहा था इलाज
  • जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों ने नही ली सुधि

राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

रामकोला/कुशीनगर | अरूण कुमार की एस जी पीजीआई लखनऊ मे इलाज चल रहा था आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में उसकी मौत हो गयी। शासन -प्रशासन से लगातार अखबार के माध्यम से द्विब्यांग अरुण की मां ललिता देवी मदद की गुहार लगती रही लेकिन न तो किसी स्वयंसेवी संस्थाओं ने और न ही क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो ने भी आगे बढ़कर विकलांग अरुण की मदद करना मुनासिब समझा।
रामकोला नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10के निवासी अरूण कुमार गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता उम्र 50 बर्ष हीमोफिलिया बीमारी से ग्रसित था जिसका ईलाज पीजीआई लखनऊ मे चल रहा था जो बुद्ववार को सुबह जीवन का अंतिम सांस लेकर इस दुनिया से चल बसा अरुण जन्मजात द्विब्यांग था तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार है हीमोफिलिया ऐसी बीमारी थी कि जिससे शरीर मे खून जगह जगह जमना शूरु हो जाता है तथा शरीर मे काफी दर्द होने लगता है लाकडाउन मे अरुण का तबीयत अचानक काफी खराब होने पर ललिता देवी ने अपने बिमार बेटे को ईलाज हेतु पीजीआई लखनऊ लेकर भर्ती कराया। तथा दवा के लिएअपना गहना आदि व जो कुछ सम्पति थी गिरवी रख दी ताकि बेटा का जीवन बच जाय लेकिन अरुण कुमार आखिरकार दम तोड़ दिया सरकार व प्रशासन के अलावा समाजसेवी संस्थाएं तथा जनप्रतिनिधियों को अखबार के माध्यम सेअरुण कुमार को मदद की गुहार शीर्षक नाम से खबर दर्जनों अखबार व शोसल मीडिया पर छपती रही लेकिन किसी के कानो तले जू नहीं रेगा नगर के कुछ युवाओं ने अपना दरियादिली दिखाया पीजीआई जाकर ब्लड दान किया ताकि अरुण भाई का जीवन वापस हो जाय एक मां का ममता जीवीत रहे। गरीबी कमजोरो के लिए आज भी अभिशॉप है। यही सच्चाई है। इसे नकारा नही जा सकता।

Topics: रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking