News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला:- प्राचीन दुर्गा मंदिर धर्मसमाधा जब्त, रिसीवर नियुक्त

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 11, 2020 | 12:06 PM
1907 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला:- प्राचीन दुर्गा मंदिर धर्मसमाधा जब्त, रिसीवर नियुक्त
News Addaa WhatsApp Group Link
  • प्राचीन दुर्गा मंदिर धर्मसमाधा ज़ब्त,रिसीवर नियुक्त
  • अस्थाई समिति विवाद निस्तारण तक देखेगी मन्दिर की ब्यबस्था।
  • मन्दिर की स्वामित्व को लेकर चल रहा है विवाद।
  • पूर्व में मन्दिर के चढ़ावे के 12 लाख रुपए का हिसाब कमेटी लेगी।

राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- पशु तस्करी गिरोह पर शिकंजा: तमकुहीराज पुलिस ने तीन तस्करों...

रामकोली/कुशीनगर | रामकोला नगर के पूर्वी छोर पर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर धर्मसमधा के स्वामित्व की लड़ाई लगभग पटाक्षेप हो गया, उपजिलाधिकारी ने सी आर पी सी की धारा 145,146 के तहत मन्दिर को जब्त कर अस्थाई रिसिवर नियुक्त कर संचालन कमेटी बना दी। तथा सभी पक्षो को 8 सितम्बर तक कोर्ट में लिखित पक्ष रखने समय दिया है।

मंगलवार को मंदिर पहुंचे कप्तानगंज के एसडीएम अरविंद कुमार ने सांसद विजय कुमार दुबे, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा आदि भाजपा नेताओं के समक्ष मन्दिर विवाद पर अपना फैसला सुनाया। फैसला सुनाते हुए एसडीएम ने कहा कि मन्दिर व इसके आसपास की जमीन में नाम इंद्राज के आधार पर ग्रामसभा समेत तीन पक्ष मंदिर पर अपना मालिकाना हक जता रहे है। जिसको लेकर यहां कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। एसओ व कानूनगो की रिपोर्ट के आधार पर मंदिर व इससे संबंधित भूमि को उपजिला मजिस्ट्रेट के अधिकार से जब्त किया जाता है। मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसका विकास हो और श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा मिले इसके लिए कप्तानगंज के नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय को रिसीवर नियुक्त किया जाता है। इनके साथ एसओ केपी सिंह, पूर्व चेयरमैन अजय गोविंद राव, इन्द्रसेनवा के पूर्व प्रधान राहुल गोविंद राव और संभ्रांत व्यक्ति आशुतोष उर्फ गोलू गोविंद राव की कमेटी बनायी जाती है जो मन्दिर की सम्पूर्ण व्यवस्था देखेगी।

लालमन तिवारी व त्रिलोकी नाथ मिश्र को पुजारी नियुक्त किया जाता है, जो लोग पूजा पाठ व भोग लगाने आदि का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि खण्ड विकास कार्यालय रामकोला द्वारा 5 लाख 71 हजार की लागत से मन्दिर परिसर में सामुदायिक प्रसाधन केंद्र बनवाया जाएगा जिसकी देखरेख मंदिर कमेटी करेगी। सांसद व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तथा नवनियुक्त कमेटी के समक्ष मंदिर का सील सभी दानपात्रों को खोला गया जिसमे 104019 रुपए निकले है।
पैसे की गिनती के लिए दो लेखपालों की डियूटी लगाई गई थी। ग्रामीण बैठक में पूर्व में चढ़ावे के 12 लाख रुपये का हिसाब बार बार मांग रहे थे, जिसपर एसडीएम ने कहा कि कमेटी उन रुपयों का हिसाब कर लेगी। इस मौके पर भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, संजीव राय, चन्द्रादित्य गोविंद राव, कानूनगो, विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking