Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2020 | 12:35 PM
1135
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला-कुशीनगर | सर्राफा ब्यवसायी कृष्णा बर्मा हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर आज पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती के नेतृत्व में सपाइयों ने पुलिश अधीक्षक कुशीनगर को ज्ञापन सौंप जाच की मांग की। डॉ देहाती जनपद के विधानसभा क्षेत्र रामकोला में घटित घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
विगत दिनो 6अगस्त 2020को रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर पेट्रोल पम्प के पास पडरौना कप्तान गंज मार्ग पर बाईक सवार बदमाशों द्वारा सीने व पैर मे गोली मारे जाने से मेडिकल कालेज गोरखपुर में चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई जिसकी जांच कराने व अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पत्र पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को सौप जाँच की मांग की तथा काशी छपरा खोटही महराजगंज जनपद को जोड़ने वाले पुल पर रात्रि सुरक्षा व्यवस्था जनहित में बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने अबिलम्ब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती बरिष्ठ सपा नेता रामनिवास यादव, सह मंडल प्रभारी गिरजेश यादव, विधान सभा अध्यक्ष घनश्याम यादव, एवं रामप्यारे कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला