पालघर।प्रसिद्ध व नामचीन लीडर ईन औद्योगिक निर्माणकर्ता, अफताब कंट्रेक्टिंग एंड ट्रैडिंग कं.प्रा.लि. कंट्रैक्टर एण्ड विल्डर्स के निदेशक जनाब अबरार अहमद कुरैशी का पिछले शनिवार को इंतकाल हो गया। वे 52 वर्ष के थें।
मृदुभाषी,समाजसेवी,कर्तव्यनिष्ठ, परोपकारी का बुंलदियों तक का मेहनतकश सफर काफी काबिले तारीफ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र तारापुर के तमाम कारखानों के निर्माण की बखूबी जिम्मेदारी संभालने वाले तय समय से कार्य को मूर्त रुप देने की गुणवत्ता वाली कला के उद्योजक कायल रहे है।
जनाब अबरार अहमद कुरैशी निदेशक अफताब कंस्ट्रक्शन एंड ट्रैडिंग कं.प्रा.लि. की अचानक इंतकाल की खबर से उनके जानने वाले समेत तमाम उद्योजक व खासकर पालघर बोईसर के समाजसेवियों को काफी अघात लगा है।
प्रबुद्ध जनों ने अबरार अहमद कुरैशी की निधन पर अफसोस जताते अल्लाह ताला से उन्हें जन्नत बख्शने का दुआ किया है।