Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Nov 6, 2021 | 11:23 AM
1453
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●छठपूजा उत्सव-2021पर कोरोना संक्रमण को लेकर सूचना जारी.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मुंबई.। पूर्वांचल का प्रसिद्ध उत्तर भारत समेत संपूर्ण देश के कोने-कोने और विश्व में लोक आस्था का प्रतीक बना छठपूजा को लेकर इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र शासन की ओर से जारी अधिसूचना दिनांक 3 नवंबर 2021क्रमाँक-आरएलपी-1021/प्र.क्र.253/विशा 1 ब के अनुसार इस वर्ष 9 नवंबर को अस्तांचल सूर्य तथा 10 नवंबर को उगते सूर्य के अर्घ्य देकर संपन्न होने वाला छठपूजा उत्सव को नदी,तलाबों,समुंद्री किनारों पर होने वाली आस्थावानों के भारी भीड़ भाड़ के मद्देनजर सार्वजनिक छठपूजा कोरोना के गाईड लाईन “ब्रेक द चेन” के तहद घरों पर ही कृत्रिम तलाबों में पूजा का निर्देश जारी किया गया है।
महाराष्ट्र राज्य के महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार उप सचिव,गृह विभाग महाराष्ट्र शासन संजय द. खेडेकर की ओर से जारी कोरोना प्रादुर्भाव के रोकथाम के तहद गाईड लाईन के अनुसार सार्वजनिक आरोग्य विभाग आदेश क्रमाँक कोरोना 2021/सीआर.366/आयोग 5 दिनांक 24.09.21 के अनुसार सार्वजनिक,धार्मिक,
सांस्कृतिक कार्यकर्मो के आयोजन को लेकर कोरोना के खतरे से आगाह करते आम लोगों को सावधानी बरतने तथा भीड़भाड़ से दूर रहते हुए उत्सव मनाने को कहा गया है।
शासन के दिशानिर्देश के तहद स्थानीय प्रशासन को छठपूजा कार्यक्रम के लिए कृत्रिम तलाबों तथा साफ सफाई के अलावे भीड़भाड़ से बचाव छठब्रतियों को मास्क के साथ सोशल डिस्टैसिंग को पालन कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।
गृहविभाग उप सचिव द्वारा सार्वजनिक छठपूजा के लिए जारी गाईड लाईन से राज्य के सभी प्रमुख म़ंत्रालयों,विभागों,जिलाधिकारियों समेत पुलिस विभाग,महानगर पालिका, नगरपरिषद को भी सुव्यवस्था से संबंधित अवगत करा दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग