Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2021 | 5:46 PM
1041
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा बिकास खण्ड के जरार में आयोजित पूर्वांचल वालीवाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा ने फीता काट कर किया।
उक्त मैच का उद्घाटन करने के दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है खास कर बालीबाल खेल से शरीर का सम्पूर्ण ब्यायम हो जाता है हमारे देश व प्रदेश की भाजपा सरकार खेल खिलाड़ियों पर बिशेष ध्यान दे रही है और उसका परिणाम यह है कि आज हमारे खिलाड़ी देश बिदेश में अपना परचम लहरा रहे है ग्रामीण स्तर पर होने वाले ऐसे प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।उक्त उद्घाटन मैच बटेसरा व जरार के बीच खेला गया जिसमें बटेसरा की टीम विजई रही।इस दौरान प्रमुख पिपरासी नारायन यादव,सरपंच पिपरासी दिनेश्वर तिवारी,कामेश श्रीवास्तव,दिनेश चौधरी,हीरालाल कुशवाहा,पप्पू,बिजय,लल्लन यादव,सुग्रीव,नसरुद्दीन, अनिल,मंटू,मुरारी आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया