Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 3, 2020 | 7:08 PM
1036
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई को पंख दिलाने के लिए मुख्य धारा से जुड़कर प्रतिभाशाली लोगों को सेवाभावी संस्था केसीएन क्लब पालघर ईकाई की ओर से गुरुवार को औद्योगिक शहर बोईसर प.स्थित महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कं.लि.(एमएसईडीसीएल) के कार्यालय में एक सादे समारोह के दौरान दोपहर को कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को अंगवस्त्रम, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भ़ेंटदेकर गणमान्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
प्रतिभा संपन्न दिव्यांगजनों को विश्व दिव्यांग दिवस पर सादर सम्मान के शुभ अवसर पर प्रमुख अतिथियों में महा.विद्युत वितरण विभाग बोईसर (ग्रामीण) के उप कार्यकारी अभियंता रुपेश पाटिल, बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला, केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पत्रकार नंदन मिश्रा, क्रांति ज्योति दिव्यांग विकास संस्था रजि. के अध्यक्ष विलास भोणे, ओमसाई दिव्यांग संस्था बोईसर के अध्यक्ष देविदास राठौड़, महावितरण के सुनिल माने द्वारा दिव्यांगजनों अविनाश म्हात्रे, संजय भानुशाली, अभिजीत जोशी, विनोद रावते, नरेश मोरे आदि को सम्मानित किया गया।
दिव्यांगजनों के सम्मान समारोह में केसीएन क्लब के पालघर ईकाई के संगीता जयसवाल, मनोज यादव,रामनगीना यादव (महात्मा जी)कैमरा मैंन केसीएन हेडलाइंस,चंदन झा,रविंद्र पाल,राकेश शर्मा, गुलाब चौहान, सत्येंद्र यादव मौजूद रहे।
केसीएन क्लब पालघर के प्रोजेक्ट्स प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष पालघर देवेंद्र(बबलू) मेश्राम ने विश्व दिव्यांग दिवस के सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए सभी आगतो समेत अतिथियों का आभार जताया है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़