News Addaa WhatsApp Group link Banner

विश्व महिला दिवस पर पडरौना की कोतवाल बनी छात्रा अनन्या ने फरियादियों को दिया न्याय

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 8, 2021 | 2:31 PM
1157 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

विश्व महिला दिवस पर पडरौना की कोतवाल बनी छात्रा अनन्या ने फरियादियों को दिया न्याय
News Addaa WhatsApp Group Link

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं तथा देश के बच्चियों के उत्साहवर्धन व सम्मान के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर और पुलिस अधिक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के अनुशंसा पर पडरौना सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बेमिसाल अनुठा प्रयोजन किया है।
हनुमान इंटर काँलेज जनपद कुशीनगर की इंटर टाँपर रही कुमारी अनन्या श्रीवास्तव की हुनर की पहचान करते प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनुज कुमार सिंह ने एक दिवस के लिए एसएचओ का प्रतिकात्मक पदभार सौपते हुए उसके निगरानी में दोपहर तक तीन फरियादियों के फरियाद पर गंभीरता से बिचार करते हुए एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया वहीं दुसरे दो मामलों में फौरन प्राथमिकी दर्ज करने की सख्त निर्देश भी दे डाला।विश्व महिला दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से चुनिंदा 12 मेघावी छात्रायों को उत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर अन्य छात्राओं में आयुषी गुप्ता जयपुरिया इंटरनेशनल स्कूल रामकोला रोड पडरौना,सोनाली मिश्रा हनुमान इंटर कालेज पडरौना,श्रुति श्रीवास्तव और प्रणाली पाण्डेय के.एल.इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल कुशीनगर उपस्थित रही।कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह और कु.अनन्या की युगलबंदी को देख वहां न्याय के लिए पहुंचे लोगों ने काबिले तारिफ किया है।वहीं विश्व महिला दिवस पर नारियों की सम्मान को लेकर पुलिस प्रशासन की कवायद को लोग काफी सराह रहे है।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking