Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 7, 2021 | 8:23 PM
1723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●जिला संपर्क प्रमुख ने संखे की कार्यकुशलता की दी बधाई.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता,निर्धार सेवा संस्था प्रमुखव शिवसेना नेता कुंदन संखे द्वारा संपादित वर्ष 2021 की दिनदर्शिका का विमोचन गुरुवार दोपहर औद्योगिक शहर बोईसर प.यशवंत श्रृष्टि जनसंपर्क कार्यालय पर शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख रविंद्र फाटक के शुभहस्तों से संपन्न हुआ।
शिवसेना संपर्क प्रमुख ने विमोचन के पश्चात सामाजिक दायित्व को भलिभांति निर्वहन कर रहे कुंदन संखे को शाबाशी देते कहा कि कोरोनाकाल में जरुरतमंदों को आवश्यक राशनिंग सामग्रियों के वितरण, फेसमास्क, सेनेट्राईजर,रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली होम्योपैथी दवा,रक्तदान शिविरों के आयोजन, प्लाज्मा दान करते हुए सच्चे समाजसेवी की भुमिका में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हालफिलहाल,सेवाभाव से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऐंबुलेंस से पालघर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराना एक बड़े शख्सियत की पहचान बन गयी है। जिसके लिए तहेदिल से पक्ष की ओर से शुभेच्छा और बधाई भी देता हूँ।
दिनदर्शिका विमोचन के अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख वसंत चौह्वाण, पूर्व विधायक विलास तरे,पालघर विधानसभा संगठक वैभव संखे, बोईसर विधानसभा संगठक निलम संखे, पालघर नगरपरिषद के पूर्व सभापति व नगरसेवक चंद्र शेखर वड़े,बोईसर शहर प्रमुख मुकेश पाटिल, उपतालुका प्रमुख वैभव भोईर, राजू पाटिल समेत बड़ी संख्या शिवसैनिक मौजूद रहे।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़