कप्तानगंज/कुशीनगर । करोना महामारी में कप्तानगंज-थावे रेल मार्ग पर ट्रेनों के आवागमन नहीं होने के वजह से रेल यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रेल यात्रियों को अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ रहा है जो रेल यात्रियों के जेब पर बोझ पड़ रहा है। इन्हीं बातों को संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अगुआई में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन कप्तानगंज पर जमकर विरोध के साथ धरना प्रदर्शन कर अपने चार सूत्रीय माँगों पत्र ज्ञापन रेल महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से सम्बन्धित स्टेशन अधीक्षक के न रहने के कारण प्रशान्त वर्मा स्टेशन मास्टर प्रशांत वर्मा कप्तानगंज को सौपते कर माँग की। वहीं ग्राम सभा धोधरहीं, लक्ष्मीगंज के ब्यापारियों व 22 ग्राम सभा के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए गेट संख्या 93 सी का पुन: खोला की मा़ग व वहाँ पर अंडर पास का निर्माण तत्काल कराया जाय। और सवारी गाडी संख्या 75113 जो सिवान से चलकर गोरखपुर वाया कप्तानगंज जाती है तथा सवारी गाडी संख्या 75114 जो गोरखपुर से चलकर सि
सीवान वाया कप्तानगंज आती है उसका नियमित रूप से संचालन कराया जाय। सवारी गाडी संख्या 55055 जो पडरौना से चलकर चलकर गोरखपुर को जाती है तथा सवारी गाडी संख्या 55056 जो गोरखपुर से चलकर पडरौना को आती है।उसे नियमित रूप से संचालन कराया जाय। ट्रेन का संचालन बन्द हो जाने के वजह से प्राइवेट बस,जीप,ऑटो रिक्शा द्वारा सवारियों से भाड़े के रूप में जरूरत से ज्यादा किराया वसूला जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा इसका जाँच कराया जाय जो जनहित में होगा। यदि उपरोक्त माँगों के ऊपर त्वरित कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो हमारा यूनियन जनहित में धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन शासन प्रशासन की होगी|
इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद तहसील अध्यक्ष रामप्यारे शर्मा,संजय कुशवाहा,मनोज कुमार कुशवाहा, कृतिचंद,चादबली,रामा प्रसाद, जवाहर प्रसाद,मुबारक अली रामजतन,पारस यादव,महेंद्र यादव,अमर नाथ,मोविन अली, भगवंत भारती, सतीश,संजू यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…