Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
            
                Published on: Dec 5, 2020 | 6:52 AM            
            1286
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        जी हां यूपी के जौनपुर से बहुत ही शानदार व जानदार खबर आई है। सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगाकर यूपी के जौनपुर जिले के एसपी राजकरन नय्यर रात को सिकरारा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे,फिर जो हुआ वह देखकर SP दंग रह गए। थानाध्यक्ष अंगद तिवारी ने उन्हें जमकर थानेदारी दिखायी, थानेदार ने पीड़ित के भेष में पहुंचे SP से इतने सवाल पूछे कि लगा एसपी ने ही बाइक चुराई हो।
फिर तो वही हुआ जो इस थानेदार के साथ होना चाहिए था। थानेदार के इस व्यवहार से नाराज एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन का रास्ता दिखा दिया।
एसपी यही नही रुके वह मछलीशहर कोतवाली भी पहुंचे। हालांकि वहां के कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडे परीक्षा में पास हो गए, लेकिन पिकेट से गायब दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया |
Topics: अड्डा ब्रेकिंग