News Addaa WhatsApp Group

सुकरौली: पशु अरोग्य मेले का हुआ आयोजन, जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद।

Chandra Prakash Tripathi

Reported By:

Feb 10, 2021  |  5:38 PM

806 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली: पशु अरोग्य मेले का हुआ आयोजन, जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद।

सुकरौली/कुशीनगर।विकासखंड सुकरौली के ग्राम चिलुआ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें पशुओं का पंजीकरण कराया गया और पशुओं की सामान्य चिकित्सा की गई।मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील संयोजक हाटा सुरेंद्र यादव जी ने फीता काटकर किया। पशु चिकित्साधिकारीसुकरौली ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।
जिला मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि पशु पालन विभाग का प्रयास सदैव पशुपालकों की सहायता करने का रहता है।
आज का यह कार्यक्रम पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा पशुओं की समस्या को निस्तारित करने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं।गौवंश आश्रय बनाकर अब तक गौवंश के प्रति इस प्रकार के प्रयास पहले कभी नहीं किये गए हैं। उन्होंने बताया कि गौवंश से लोगों की धार्मिक भावना जुड़ी हुई है। वर्तमान सरकार द्वारा गौवंश आश्रय स्थल पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बहुमूल्य उपहार सिद्ध हुआ है। जनपद में गौवंश आश्रय स्थल में पशुओं के संरक्षण हेतु विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। इस पुण्य कार्य में आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि ने कहा कि परम पूज्य महाराज जी की सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने को हम हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं। पूज्य महाराज जी की सरकार में गौ आश्रय स्थल बनाया गया जहां गौवंश को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में पशुओं को निःशुल्क दवा वितरण किया गया।मेला में डॉ विनय कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कुशीनगर ,अन्नपूर्णा गर्ग मुख्यविकास अधिकारी कुशीनगर,डॉ रिजवान अंसारी पशु चिकित्साधिकारी सुकरौली के साथ हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक सुकरौली के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking