Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 8, 2021 | 7:17 PM
945
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर । छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जहां शासन व प्रशासन दिन रात एक किये हुए हैं इस क्रम में सोमवार को नगरपालिका हाटा अंतर्गत शहबाजपुर और सिहना के पास मौन नाला के पास घड़ियाल दिखने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेंजर हाटा राजेश कुशवाहा मय टीम मौन नाला के पास पहुंचे सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग की परंतु घड़ियाल न दिखने पर टीम ने स्थानीय मछुआरों के सहयोग से जाल लगाकर घाट क्षेत्र को सुरक्षित करने का प्रयास किया।
छठ पर्व की महत्ता पर माताओ व बहनो की सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम ने स्थानीय मछुआरों के सहयोग से जाल लगाकर घाट क्षेत्र को सुरक्षित करने का प्रयास किया। इस दौरान टीम में रेंजर हाटा राजेश कुशवाहा वन दरोगा महेंद्र यादव,वन रक्षक अब्दुल आलम रामप्रीत सिंह, रामकेवल,नथुनी व बिरजू सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली