News Addaa WhatsApp Group link Banner

सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर की श्रुति मोदी के साथ की व्हाट्सेप चैट हुई वायरल

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 11, 2020 | 4:34 AM
1038 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सुशांत के पिता की रिया चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर की श्रुति मोदी के साथ की व्हाट्सेप चैट हुई वायरल
News Addaa WhatsApp Group Link

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह की रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सऐप चैट सामने आया है. इस चैट में सुशांत के पिता श्रुति मोदी से कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो. वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे. सुशांत से बात हुई थी तो कह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए. इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था. अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं. फ्लाइट का टिकट भेज दो.’

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़: मर्यादा में होगा महावीरी डोल मेला : चौकी प्रभारी...

वहीं, सुशांत के पिता ने व्हाट्सऐप पर रिया से बात करते हुए कहा था, ‘जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं, तो बात क्यों नहीं की. आखिर बात क्या है? फ़्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे. इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो.’

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी. अब यह मामला सीबीआई के पास है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) भी अपनी जांच में जुटी हुई है.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking