कुशीनगर। आज शुक्रवार को हफुआ जीवन शिव सागर पोखरा के समीप खेले जा रहे ब्रह्मलीन संत बावना दास फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में देवरिया औऱ मुबारकपुर के आपसी रोमांचक मुकाबले में मध्यांतर के बाद कड़ी मशकत से देवरिया के टीम ने मुबारकपुर पर एक गोल मार कर फाइनल में प्रबेश कर गयी। आखरी समय तक मुबारकपुर की टीम ने समांतर बनने के लिये प्रयासरत रही ,लेकिन बाजी हार गई।
बता दे, हफुआ जीवन शिव सागर पोखरा के समीप आयोजित ब्रम्ह लीन सन्त बावना दास फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सेवरही के लोकप्रिय ब्लाक प्रमुख डॉ उदयनरायण गुप्ता रहे। उन्होंने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता के छठवें दिन सेमीफाइनल में देवरिया व मुबारक पुर के बीच रोमांचक मुकाबले रहे। वहीं मध्यान्ह तक दोनों टीमें आपस में कड़ी मशकत करती रही, मध्यांतर के बाद देवरिया ने एक गोल मार कर विजयी श्री प्राप्त किया।इस बीच दोनों टीमें ढेड़ घंटे तक एक दूसरे से कड़ी संघर्ष करती रही ।लेकिन देवरिया ने एक गोल मारकर अपना परचम लहराते हुये फाइनल में प्रबेश करने का रास्ता साफ कर दिया।इससे पूर्व कमेटी संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।साथ ही पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कमेंट्री बॉक्स से ओम श्रीवास्तव ने मैच का आखों देखी का प्रसारण बेहतरीन तरीके से किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश यादव,अवधनाथ ठकुराई, रणविजय दुबे, उमाशंकर गुप्ता रहें। इस दौरान प्रमुख रुप से संजय पाण्डेय,सुरेश वर्मा, मुरारी यादव, सुरेन्द्र रजक, अटल बिहारी शर्मा, रामबेलास गुप्ता, चन्द्रमा प्रसाद, ग्राम प्रधान शुनील पाण्डेय,संतोष पाण्डेय, विकर्मा चौरसिया, तनवीर अंसारी ,वारीश अंसारी, जनार्दन पाठक सहित दर्शक उपस्थित रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…