Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 25, 2021 | 2:49 PM
796
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | आबकारी निरीक्षक रमेशचंद्र पांडेय व उ०नि० सदानंद यादव पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/भम्रण /अवैध शराब रोकथाम में क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि मुखविर कि सूचना पर तीन अभियुक्ता फुलमती पत्नी प्रहलाद निवासी पिपराकपुर,लालमती पत्नी रामजतन नि०सकरौली भुवनी देवी पत्नी जोखू नि०सकरौली के पास से प्लास्टिक की 7 जरिकैन में 140 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान उ०नि०दिनानाथ यादव, रामजन्म यादव,हेका राम इकबाल राव,चंद्रप्रताप यादव,विनोद मौर्या,मका नेहा सिंह,अनिता,अंतिमा सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा