Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 30, 2020 | 1:04 PM
937
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर बिनोद कुमार सिंह के नेतृत्व व क्षेत्राधिकरी कसया के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व धर पकड़ अभियान के तहतक बुद्ववार को ,20हजार के ईनामी वांछित को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय,उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज सुखरौलीसुरेंद्र बहादुर सिंह कांस्टेबल आदित्य यादव, रवि यादव, इतेश यादव, विमलेश यादव, चंदन भारती म०का०प्रियका के साथ वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के प्रयास मे क्षेत्र भ्रमण पर थे। कि मुखबिर जरिए सूचना मिली कि एक गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित अभियुक्त कसया बस स्टैण्ड पर रामनयन जो काफी दिनो से फरार चल रहा है, वह बस स्टैण्ड पर खडा है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुच गये। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसे विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा