Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 2, 2021 | 5:58 PM
581
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । शुक्रवार को स्थानीय नपा क्षेत्र के पगरा मे अज्ञात कारणो से खडी फसल में लगी आग जिसमे ज्ञांती देवी, पिंकी देवी,, सरदार, रामदुलारे का 1.73हेक्टेयर फसल जल कर खाक हो गया।वही कोतवाली क्षेत्र के डुमरी स्वागीपटटी में अज्ञात कारणों से लगी आग से पांच झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी।एक महिला भैस को निकालने के चक्कर में मामुली रुप से झुलस गयी।इस आगजनी में किसी मानव व पशु हानि नहीं हुआ।भूसा,कंडा तक ही सिमीत रहा। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय व अग्नि शमन वाहन मय टीम मौके पर पहुच आग पर काबू पाया।नायब तहसीलदार ने दोनो जगह लगी आग से हुए नुकसान की क्षतपूर्ति का रिपोर्ट अभिलम्ब प्रस्तुत करने का निर्देश लेखपालों को दिया। जिससे पीड़ितों को अहेतूक सहायता उपलब्ध कराया जा सके।इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही क्षेत्रिय विधायक पवन केडिया नपाध्यक्ष मोहन वर्मा मौके पर पहुच मौके का जायजा लिया और तहसील प्रशासन को अबिलम्ब सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
Topics: हाटा