Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 3, 2021 | 9:17 PM
748
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर पीयूषकान्त राय के नेतृत्व मे अवैध शराब रोकथाम में बुद्ववार को आबकारी टीम व हाटा पुलिस टीम द्वारा संय़ुक्त रुप से अवैध शराब रोकथाम में मामूर थे कि जरिये मुखविर कि सूचना पर दो राहुल पुत्र मनोज , रामदीन पुत्र चोकट निवासी भिस्वा बाजार हाटा कुशीनगर, व्यक्ति के पास से अलग अलग प्लास्टिक के जरिकैन में 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार व्यक्तियो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा