Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 22, 2020 | 4:50 PM
740
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय तहसील क्षेत्र के बूथों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए चल रहे अभियान के तहत एक दर्जन मतदाता बूथों पर आयोजित विशेष कैंप का एसडीएम ने निरीक्षण किया। वहीं तीन बूथों पर बीएलओ अनुउपस्थित मिले। इस दौरान एसडीएम ने सभी बीएलओ को चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को हर संभव सूची में शामिल करने का निर्देश दिया।
आयोग की मंशा के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण का कार्य इन दिनों चल रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष कैंप के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य के क्रम में रविवार को मतदान केंद्रों कैंप का आयोजन किया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि इस विशेष अभियान में 18 से 21 वर्ष के मतदाताओं को जोड़ें तथा मृतक मतदाताओं का नाम सूची से बाहर करें। एसडीएम श्री तिवारी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को जोड़ें। एसडीएम ने बाघनाथ, ढाढा, बल्डीहा, रामपुर महारथ,पड़ती,पिपरा उर्फ तितिला,महादनपुर सिहुलिया, सहित एक दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान पिपरा उर्फ तितिला,महादनपुर सिहुलिया,व पड़री बूथ केंद्रों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले जिसमें सभी अनुपस्थित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Topics: हाटा