Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 26, 2021 | 3:28 PM
936
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | खेल से आपसी भाईचारे का विकास होता है और व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है।खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए ,खेल का हार व जीत भी एक हिस्सा होता है जो मिले उसे स्वीकार कर पुन:नये जोश के साथ खेलना चाहिए,उक्त बाते सुकरौली विकासखंड के ग्रामसभा बिजयीकाफ मे आयोजितटी १० क्रिकेट प्रतियोगिता के आठके दिन मैच का उद्घाटन करते हुए सपा नेता व सुकरौली मध्य वार्ड नं २४के जि०प० पद के प्रत्याशी उपेंद्र यादव उर्फ टीकाधारी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा।
आगे श्री यादव ने कहा कि खेल के माध्यम से हम एक दुसरे को जानने-समझने का मौका मिलता है वही हम एक दुसरे के कलाओ प्रतिभाओ का अनुभव लेकर आगे बढते हैं।खेल के माध्यम से ही अनेक कलाओ व ज्ञान विज्ञान व भारतीय संस्कृति का भी आदान प्रदान होता है।खेल मे हार जीत लगा रहता है।इस जीत और हार से जीवन में बहुत कुछ सिखने का मौका मिलता है और जीवन का दिशा व दशा बदल जाता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि द्वारा फिता काटकर कर जहां शुभारंभ किया वही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त भी किया।इस दौरान इस प्रतियोगिता के आयोजक राजन सिंह, मृत्युंजय सिंह,सर्वेंद्र गौड,पवन सिंह,धर्मराज सिंह,अशोक आदि अंय मौजूद रहे।
वीडियो देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करे
Topics: हाटा