Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 4, 2020 | 5:04 PM
719
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकास मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय उपनगर के पिपराइच मोड पर बध हेतू जा रहे पिकप से छः राशि गोबंश को बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया पीयुषकांत राय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स के साथ भ्रमण मे थे कि मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर पुलिस पहुची तभी पिकप सं०यू०पी० 40टी,3731आता हुआ दिखा।पुलिस ने जाँच किया तो उसमे क्रुरता पुर्वक बाधकर ले जा रहे पाँच राशि बछडा व एक राशि गाय बरामद हुआ।पुलिस ने इस मामले में मु०अ०सं०421/20धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।इस दौरान ब०उ०नि०अमित कुमार राय, उ०नि०धर्मेंद्र कुमार गौतम, का०अवकाश चौधरी, रजनीश यादव, विजेंदर यादव मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा