Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 1, 2021 | 4:03 PM
1166
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | जनपद के समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नवनियुक्त होने पर जनपद में प्रथम आगमन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनाब शुकुरुल्लाह अंसारी कुशीनगर जनपद में प्रथम आगमन पर हाटा नगर के बागनाथ चौराहे के हाईवे पर हाटा विधानसभा समाजवादी पार्टी के यूवजन सभा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान वीरेंद्र नाथ तिवारी उर्फ मंटू बाबा, रमेश यादव, शैलेश यादव, अस्थान समानी, फिरोज खान , नन्हे खां, रईस आलम, हरेराम सिंह, सैफुद्दीन उर्फ गुड्डू, इंतहारूलहक, नसरुद्दीन प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: हाटा