Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 2, 2020 | 1:43 PM
1087
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर के वार्ड न०2बीर अब्दुल हमीद नगर शिवराज पुर मे स्थित ज्वेलरी की दुकान मे बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर उठाकर लाखो की किया चोरी।मौके पर पहुच पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण।
उपनगर के बाजार खास निवासी पवन वर्मा ने बीर अब्दुल हमीद नगर के शिवराजपुर मे अमित कुमार शिवम ज्वेलर्स एवं फैंसी वर्तन स्टोर्स की दुकान खोले थे प्रत्येक दिन की भाँति रविवार को देर शाम दुकान बंद कर घर चले आए।रात मे अज्ञात चोरो ने शटर उठाकर उसमे से पाँच हजार रु नगदी, आधा किलो चाँदी,तीन सेट फूल का हंडासेट उठा ले गये।सुबह जब अगल बगल के लोगो ने देखा दुकान खुला हुआ है तो दुकान के मालिक पवन वर्मा को सूचना दिया।पवन वर्मा मौके पर पहुच पुलिस को सूचना दिया।घटना की जानकारी होने पर मौकेपर पर पहुचे चौकीइंचार्ज बिजयशंकर सिंह और मौके का किया निरीक्षण और आवश्यक कार्यवाही में जुट गये।घटना स्थल पर नपा अध्यक्ष मोहनवर्मा भी पहुच गये और पुलिस से अबिलम्ब घटना की खुलासे की माँग किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा