हाटा/कुशीनगर । कोतवाली क्षेत्र के थरुहाडीह के समीप फोरलेन सड़क के उत्तरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मंगलवार को सुबह नौ बजे ढाढा बुजुर्ग निवासी मैनुद्दीन अंसारी पुत्र बसीर अंसारी उम्र 20 सोनू अंसारी पुत्र सुद्दीन अंसारी उम्र 24 अपनी बाइक से हाटा जा रहे थे कि थरुहाडीह के समीप फोरलेन सड़क के उत्तरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकर ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां दोनों की प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…