Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 9, 2020 | 7:03 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर बुधवार की सुबह ट्रेक्टर ट्राली व से एम्बुलेंस की भिड़ंत हो गई। उसमे सवार चार लोग घायल हो गए।वही एम्बुलेंस में लगाए गए मरीज को ऑक्सीजन का पाइप फटने से मरीज की मौत हो गई। बुधवार की सुबह एम्बुलेंस बिहार के जिला सिवान मरीज लेकर गोरखपुर जा रहा था। घने कुहरे के कारण गन्ना लदी ट्राली से एम्बुलेंस भिड़ गई। मरीज रंजीत शाह उम्र 31 वर्ष को लगाए गए ऑक्सीजन का पाइप अचानक फट गया और मौत हो गई। एम्बुलेंस में सवार मनोज शाह उम्र 38 वर्ष, सनोज 42 वर्ष, विपिन 32 वर्ष व शारदा देवी 38 वर्ष निवासी सिवान बिहार घायल हो गए। घायलो को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मनोज व सनोज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Topics: हाटा